झांसीः सर्दरात चोरो के लिये मुफीद मानी जाती है।यह राते पुलिस की पहरेदारी की पोल भी खोलती हैं। झांसी मे भी पुलिस की गश्त की कहानी सामने आ रही है। मिनर्वा पर हुयी रात मे तोड़फोड़ के बाद कोतवाली क्षेत्र मे ही चोरो ने धमाल मचाया। देखिये तस्वीर।
शहर कोतवाली अन्तर्गत सागर गेट अंदर भगवत वर्मा परिवार के साथ रहता है। पिछले दिनों वह घर में ताला लगाकर वाहर गये हुए थे। इसी दौरान बदमाश मौका पाते ही ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गये।
इसके बाद बदमाश घर से नकदी और जेवरात चोरी कर ले गये। घर आने पर जब भगवत वर्मा को इसके बारे में पता चला उसने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर कार्रवाही शुरु कर दी।