सिद्धू ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा, पूछा -48 सैटेलाइट के बाद भी क्या हुआ?

नई दिल्ली 8 मार्च । कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है सिद्धू ने राफेल ,आतंकी हमले , खुफिया चूक को लेकर पूछा है कि क्या देश सचमुच इस समय सुरक्षित हाथों में है?

उन्होंने कहा कि देश में 48 सैटेलाइट हैं । सरकार को पता नहीं है कि कहां पेड़ हैं और कहां ढांचा। सिद्धू का यह तंज टि्वटर पर खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े खड़े कर चुके हैं । 4 मार्च को सिद्धू ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या एयर स्ट्राइक में 300 आतंकवादी मरे थे या नहीं । अगर नहीं मरे तो इसका क्या मतलब है कि वहां सिर्फ पेड़ उखाड़ने गए थे।

शुक्रवार को शुद्ध ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े डिफेंस डील की फाइल गुम हो गई । 40 जवानों की शहादत देनी पड़ी। 1708 आतंकी घटनाएं हुई । 48 सैटेलाइट है, लेकिन सरकार पेडों और दाचो के बीच अंतर नहीं कर पा रही है ।

यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा है । सिद्धू ने अपने ट्वीट को क्या हमारे देश सुरक्षित हाथों में है के साथ भी टैग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *