आगरा 28 मई । उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सिपाही ने अपने ही साथी पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी । इतना ही नहीं उसने बीच-बचाव करने आए दरोगा को भी धमकी दे डाली । मंगलवार को सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।
यह मामला नाई की मंडी थाने का है । थाने में कार खास साकिर अली की सिपाही भगवान सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान शातिर ने पिस्टल निकाली और भगवान सिंह पर तान दी । बीच-बचाव करने आए दरोगा संतोष कुमार को भी धमकी दे डाली।
दरोगा के समझाने के बावजूद भी सिपाही शाकिर अली के तेवर नहीं बदले। बोला, दरोगा जी…चक्कर में मत पड़ो, हल्के में मत लो हमें, मार देते। अभी यहां डेडबॉडी पड़ी होती। दोनों सिपाहियों के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया है।
सोशल मीडिया पर थाने में सिपाही की दबंगई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है। फिलहाल वीडियो सामने आने में पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
