हमीरपुर। सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी और ससुर की हत्या
दोनों को मारने के बाद युवक ने खुद को मारी गोली। पत्नी की गोली मारकर युवक ने की हत्या। ससुर को पत्थर से कुचल कर की हत्या। पत्नी को गोली मारने के बाद बिस्तर सहित पत्नी को जलाया।
कानपुर ब्रेकिंग। हाइवे पर हुई महिला की हत्या। कुल्हाड़ी व चाकू से किये गये कई वार
प्रेमी ने उतार दिया प्रेमिका को मौत के घाट। जीजा के साथ बाइक से घर जा रही थी महिला
हाइवे पर पहले से घात लगाये प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या
मौके पर कुल्हाड़ी व चाकू हुई बरामद। बिल्हौर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के सामने हाइवे की घटना
लखनऊ
सम्मिट बिल्डिंग में 2 फ्लोर से कूदा युवक , इंट्रेस गेट की छत पर कूदा यूवक
नशे में धुत्त यूवक बाहरी बनी इंट्रेस गेट की छत पर बैठ नीचे कूदने की दे रहा धमकी
दूसरे फ्लोर पर बने बार मे हुवी जमकर मारपीट यूवक ने बाउंसरों पर मारपीट का लगाया आरोप
साथ मे आये साथी युवक को अकेला छोड़कर भागे। नशे में धुत युवक ANYTIME FITNESS GYM के गेट से घुसकर कूदा एंट्रेंस गेट की छत पर
सम्मिट बिल्डिंग की एंट्रेन्स गेट की छत पर कूदा युवक मौके पर पुलिस मौजूद
काफी देर चले ड्रामे के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर नीचे उतारा युवक को
सम्मिट बिल्डिंग से रहा है विवादों का नाता आए दिन होता है रहता है विवाद नही होती कार्यवाही। थाना विभूति खंड क्षेत्र का मामला