लखनऊ सिविल कोर्ट फायरिंग की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है जिसमें एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं: सीएमओ
संजीव उर्फ जीवा को गोली मारी गई है और उसको मृत घोषित किया गया है। घटना में 8-10 साल की बच्ची को भी चोट आई है। बच्ची की स्थिति स्थिर है और उसका उपचार KGMU में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उसकी स्थिति गंभीर है। घटना के दौरान कितने लोग थे उसकी जांच चल रही है और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी: ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ
2 सिपाही फायरिंग में घायल हुए है-स्पेशल डीजी। हमले में एक महिला,एक बच्ची घायल-स्पेशल डीजी। मामले में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है-स्पेशल डीजी। विजय यादव पर कई मामले पहले से दर्ज-स्पेशल डीजी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाने का आदेश नहीं था-स्पेशल DG.
