जम्मू 31 दिसम्बरः पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा। पाक के आतंकी संगठन जैश ने पुलगामा मे सीआरपीएफ के कैंप पर फियादीन हमला किया। इसमे दो भारतीय सैनिक शहीद हो गये।
पुलगामा के अवतिपुरा इलाके मे बने संेटर मे हुये इस हमले मे अभी भी आतंकियो के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बल का आपरेशन जारी है।
बता दें कि ये हमला रात करीब दो बजे हुआ था. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की औऱ ग्रेनेड फेंके और सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप में घुसने में कामयाब रहे. सुरक्षा बलों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में एक जवान शहीद हो गया हैं वहीं दो जवान घायल हैं. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हमलावर परिसर की एक बिल्डिंग में घुसे हुए हैं. वहां अब ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद
सूत्रों के मुताबिक, ये हमला जैश के आंतकी नूर मोहम्मद की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है. जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों के ऑपरेशन चल रहे थे और कई आतंकी संगठनों के कमांडो मारे गए थे, उसे देखते हुए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
 

 
                         
                         
                        