लखनउ 11 अप्रैलः मंगलवार की देर शाम झांगहा थाना इलाके मे मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने रंजिश के चलते रिटायर दरोगा व उसके पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी। इससे ग्रामीण गुस्से मे आ गये और वाहन फूंक दिये। सड़क जैम कर दी। हालात पर काबू पाने के लिये पुलिस बल को तैनात किया गया है। गांव मे तनावपूर्ण हालात हैं।
पुलिस के अनुसार छानबीन में पता चला कि 6 जनवरी 2016 को मृतक जयहिंद यादव के भाई बलवंत और उनके बेटे कौशल की भी गोली मारकर हत्या की गयी थी।
-इस पूरे विवाद के पीछे जयहिंद के सुगहा गाँव की एक छोटी सी जमीन है। जिसका विवाद चल रहा है।
-रिटायर दरोगा जयहिंद और उनका बेटा नागेन्द्र कोर्ट में इसी हत्या की पैरवी करके लौट रहे थे।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<!– ads1 –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:inline-block;width:728px;height:90px”
data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″
data-ad-slot=”5472945815″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
-2016 में हुई घटना में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को जेल भी भेजा था। शामिल आरोपियों में एक राघवेन्द्र अभी फरार चल रहा है। अब पुलिस को शक है कि मंगलवार की घटना को भी राघवेन्द्र ने ही अंजाम दिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
गाँव वालों ने पुलिस जीप में लगाई आग
-इलाके में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया।
-पुलिस के लाख मनाने के बाद भी ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया। उनकी मांग थी की पहले आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाए।
-पुलिस शव को हटाने के लिए लगी थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस फ़ोर्स पर पथराव कर दिया। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस जीप में आग लगा दी। बवाल की सूचना मिलते ही एसएसपी शलभ माथुर 4 थानों की फ़ोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
-ग्रामीणों पर लाठीचार्ज भी किया गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस देर रात तक बवाल करने वाले और हत्यारोपियों की तलाश में छापेमारी करती रही। पुलिसवालों और गाँव वालों में तकरीबन 5 घंटे तक संघर्ष चलता रहा।
स्तिथि अभी भी तनावपूर्ण
-बवाल के बाद बुधवार को गाँव में पुलिस फ़ोर्स अभी भी तैनात है। साथ ही पीएसी की भी एक टुकड़ी लगी हुई है।
-एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गयी है। क्षेत्र में पुलिस फ़ोर्स भी तैनात है। जिन लोगों ने बवाल किया है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। उनसे भी सख्ती से निपटेंगे।