सीएम योगी ने तलब की लापरवाह अफसरों की रिपोर्ट

➡लखनऊ-सीएम योगी ने तलब की लापरवाह अफसरों की रिपोर्ट, राजस्व संबंधी मामलों के निपटारे में लापरवाही पर सख्ती, खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई , कई अफसरों को जारी हो चुकी है कारण बताओ नोटिस , जल्द ही उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री योगी को सौंपेंगे रिपोर्ट , डीएम से लेकर तहसील अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई , राजस्व वादों के निस्तारण में 5 जिले सबसे फिसड्डी, महोबा, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत फिसड्डी.

➡लखनऊ – लोकसभा चुनाव में जमीनी हकीकत जानने के लिए बैठक, भाजपा मुख्यालय पर बीजेपी टास्क फोर्स की बैठक जारी, 80 लोकसभा सीटों के हिसाब से 2-2 लोकसभा क्षेत्र के लिए टीम, एक टीम में 2 सदस्य होंगे,प्रदेश पदाधिकारी पूर्व MLA होंगे सदस्य, 15 जून तक लोकसभा क्षेत्र में जाकर टीम जानेगी हार के कारण, बीजेपी ने 80 पदाधिकारी नेताओं की बनाई है टास्क फोर्स.

➡लखनऊ-यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है- भूपेंद्र, हम अपनी विचारधारा पर काम करते हैं-भूपेंद्र, ‘लोकसभा चुनाव परिणाम हम स्वीकार करते हैं’, ‘टीम बनाकर प्रदेश की हारी सीटों पर चर्चा होगी’, ‘किन कारणों से नुकसान हुआ है, रिपोर्ट बनाएंगे’.

➡लखनऊ-RPF का ASI और रेलवे अफसर घूस लेते गिरफ्तार, CBI ने RPF एएसआई मनोज राय को अरेस्ट किया, रेलवे डिपो मैटेरियल इंचार्ज अविरल कुमार अरेस्ट, रेलवे का स्क्रैप दिलाने के नाम पर घूसखोरी का आरोप, मनोज राय और अविरल कुमार के ठिकानों पर छापा, दोनों आरोपियों को घूस लेते CBI ने रंगेहाथ किया अरेस्ट.

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले तनुज पुनिया, बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने किया धन्यवाद ज्ञापित, शानदार जीत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, मोहब्बत का संदेश गठबंधन ने देश को दिया है-पुनिया, इंडिया गठबंधन का संदेश प्रदेश में जारी रहेगा-पुनिया, पिता पीएल पुनिया के साथ सपा अध्यक्ष से मिले.

➡लखनऊ – बाढ़ से फसलों के बचाव की तैयारियां शुरू, मानसून के पहले ही योगी सरकार ने तैयारियां शुरू की, फसलों को बाढ़ से बचाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर काम, बीमित फसलों के रखरखाव के लिए भी विस्तृत कार्ययोजना.

➡कानपुर – किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, खेत में बने मचान पर मिला शव, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच, अन्ना मवेशियों के फसल चरने से परेशान था किसान, घाटमपुर के रहमपुर गांव में मिला शव.

➡अमेठी- विवाहिता का फांसी से लटका मिला शव, पति और सास पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप, दहेज में बुलेट न मिलने पर आए दिन करते थे प्रताड़ित , बीते दिनों महिला से जमकर की थी मारपीट, पीड़िता ने संग्रामपुर थाने में दी थी सूचना , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, संग्रामपुर के डेरहा के पांडेय का पुरवा गांव का मामला

➡वाराणसी – 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 18 जून को 2 दिन के लिए वाराणसी आएंगे PM, किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 50 हजार किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे, कार्यक्रम स्थल का आला अफसरों ने निरीक्षण किया, बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन भी करेंगे पीएम मोदी, गंगा आरती में भी शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज सीएम योगी तैयारियों का निरीक्षण करने आ रहे, मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, कार्यक्रम के दिन कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे.

➡फर्रुखाबाद – थ्री व्हीलर चालकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, ठेके के नाम पर 3 हजार अवैध वसूली का आरोप, बिहारी बस सर्विस के मालिकों व अन्य लोगों पर आरोप, दबंग यातायात प्रभारी से सांठगांठ कर वसूली का आरोप,. पैसे देने से मना करने पर मारपीट का आरोप, फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.

➡बिजनौर: लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक उठा धुंआ, ट्रेन को रेलवे स्टेशन भवानीपुर चंदक पर रोका गया, ट्रेन रुकते ही यात्रियों में मची भगदड़, कई यात्रियों को मामूली आई चोटें, नजीबाबाद भवानीपुर चंदक रेलवे स्टेशन का मामला.

➡मुरादाबाद – कॉलेज के टॉयलेट में मिला नवजात शिशु का शव, कॉलेज प्रबंधन ने टॉयलेट को बंद कराया, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, टॉयलेट के सिस्टन पर रखा हुआ था नवजात शिशु, कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर का मामला, मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर स्थित है कॉलेज.

➡उन्नाव – चलती कार में युवकों ने किया स्टंट, वीडियो वायरल, छत और खिड़की से लटक कर करते रहे स्टंट, यातायात पुलिस ने काटा 10 हज़ार का चालान, कोतवाली उन्नाव के मगरवारा चौकी के सामने का मामला.

➡कुशीनगर – पुलिस पर पैसे लेने और युवक से बदसलूकी का आरोप, थाने में बनाया गया आरोपों का वीडियो वायरल, सेवरही पुलिस ने युवक-युवती को किया था बरामद, युवती ने दिखाया था मैरिज सर्टिफिकेट, फिर भी पैसे के लिए रात 10 बजे तक थाने में बैठाया, युवक ने एसआई को दिए 20 हजार रुपए, युवक के पास मोबाइल देख एसआई ने तोड़ा मोबाइल, पीड़ित युवक द्वारा थाने में ही जहर खाने का मामला .

➡बुलन्दशहर – बदमाशों ने रोड पर महिला से मारपीट कर की लूट, बदमाशों ने 3100 रुपए, कानों के कुंडल छीने, पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर, पहासू थाना क्षेत्र की सिंग नगलिया का मामला.

लखीमपुर- ठगों से दारोगा का 7 लाख घूस लेकर छोड़ने का मामला, एसपी ने घूसखोर दारोगा गौरव सिंह को सस्पेंड किया, विभागीय कार्रवाई के साथ बड़ा एक्शन होगा,दारोगा ने पढुआ में ठगों को 7 लाख लेकर छोड़ा था..

➡हमीरपुर- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, आगामी त्योहार ईद उल-अजहा को आपसी सौहार्द बनाकर मनाने की अपील की, बकरीद में कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पोस्ट न करने की अपील की.

➡मेरठ – 10 करोड़ की सरकारी मिट्टी के बंदरबांट का मामला, झूठी FIR से सिंचाई विभाग ने दबा दिया करोड़ों का खेल, “मोरना के माफिया” के बजाय अज्ञात के खिलाफ FIR,महज 2700 रुपए की मिट्टी की चोरी दिखाई गई है, खनन माफिया, XEN, JE पर कोई एक्शन नहीं हुआ, खनन में जुटी पोकलैंड बिना कार्रवाई क्यों छोड़ी गई?, पोकलैंड छोड़ने वाले SDM के खिलाफ भी एक्शन नहीं, मध्य गंगानहर की करोड़ों की मिट्टी डकारने का खेल.

➡सोनभद्र – ट्रक और ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, हादसे में 6 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, ऊंटारी रेलवे स्टेशन जाते समय हुआ हादसा, सोनभद्र के विंढमगंज से सटे झारखंड में हादसा, सीएम योगी ने सड़क हादसे का लिया संज्ञान, मृतकों के परिजनों के प्रति CM ने संवेदना व्यक्त की, घायलों के समुचित उपचार के सीएम योगी ने दिए निर्देश.

➡ललितपुर अपडेट – पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह बुंदेला, पुत्र समेत 3 बदमाशों पर केस दर्ज, धारा 307,120 बी, 323, 506 के तहत केस दर्ज, जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमले का है आरोप, व्यापारी अतुल जैन गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस घटना क्रम की जांच-पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र वर्णी चौराहा के पास की घटना.

➡दिल्ली – यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद का बयान, विपक्ष ने झूठ के आधार पर जनता को गुमराह किया- निषाद, विपक्ष जनता को गुमराह करने में कामयाब रहा- निषाद,‘400 पार नारे को लेकर विपक्ष ने उल्टा नेरेटिव सेट किया’.
—————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *