नई दिल्ली 13 जनवरीः देश मे पहली बार न्यायाधीश के मीडिया के सामने आकर बात रखने के मामले मे देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा का संभवत कल चारो न्यायाधीश से मिलने का प्लान बन सकता है। आज मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के मुख्य न्यायाधीश से मिलने की खबर भी आयी।
जस्टिस चेलमेश्वर के ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को जस्टिस चेलमेश्वर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले बाकी के तीन जज दिल्ली से बाहर हैं, ऐसे में जस्टिस चेलमेश्वर सीजेआई से मिलने को इच्छुक नहीं हैं और ये मुलाकात कल शाम को हो सकती है.
बता दें कि चीफ जस्टिस अपने आवास पर मौजूद हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को शनिवार सुबह CJI आवास के बाहर उनकी कार में देखा गया. बताया जा रहा है कि प्रधान सचिव का एक सहायक CJI के कैंप ऑफिस गया और मिनटों में ही वापस आ गया, इसके बाद नृपेंद्र मिश्रा की कार वहां से रवाना हो गई. नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि ऑफिस जाते समय वे CJI आवास के गेट पर नए साल का ग्रीटिंग कार्ड देने के लिए रुके थे.