सीड़ियों से उतरते समय यात्री प्लेटफार्म पर गिरा

झाँसी | रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मध्य प्रदेश के गांव शहरया थाना दिनारा, जिला शिवपुरी का रहने वाला धर्मेंद्र प्रजापति सीड़ीओ से उतर रहा था| अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसल कर गिर गया | उसके पैर में गंभीर चोट आई| डिप्टी एसएस ने रेलवे डॉक्टर को बुलाकर उसका प्राथमिक इलाज कराया| डॉक्टर ने यात्री को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया| इस बीच यात्री के रिश्तेदार प्रिंस निवासी नैनागढ़ नगरा मौके पर पहुंचा और बताया कि धर्मेंद्र उसका जीजा है| वह जीजा का इलाज निजी अस्पताल में करना चाहता है| डिप्टी एसएस ने यात्री को साले की सुपुर्द कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *