कुशीनगर- अयोध्या से लौट रही तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, खंभे से टकराने से यात्री बस हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, एक घायल यात्री की इलाज की दौरान मौत,5 घायल, पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल के लिए भेजा, हाटा कोतवाली के NH 28 हाइवे पर हुआ हादसा.
रायबरेली- अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटता रहा कार सवार, राहगीरों ने गाड़ी रोककर चालक को पकड़ा, नशे में धुत बताया जा रहा कार सवार, स्कूटी में सवार 2 युवतियां गंभीर रूप से घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, शहर कोतवाली क्षेत्र के रिफॉर्म क्लब की घटना.
सीतापुर – मेडिकल स्टोर से खरीदी सील पैक दवा में मिली चीटियां, दवा वापस करने पहुंचे कस्टमर से संचालक ने की अभद्रता, महमूदाबाद CHC के सामने स्थित मेडिकल स्टोर का मामला.
हाथरस- शमशान घाट में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, शव के पास बाइक और शराब की बोतल भी मिली, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, हाथुरसी माता मंदिर के पास शमशान घाट का मामला.