बेंगलरू 11 नवम्बर। शनिवार को सीबीआई ने भाजपा के पूर्व मंत्री एवं खनन उद्योगपति जी जनार्दन रेड्डी को एंबियंट समूह घूस मामले में गिरफ्तार कर लिया है । सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि रेड्डी को गिरफ्तार करने का फैसला अविश्वसनीय साक्षय और प्रत्याशियों के बयान के आधार पर किया गया। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेंगे उन्होंने बताया कि हम उनसे पैसों की वसूली करेंगे और उसे निवेशकों को दे देंगे सीबीआई ने रेडी के साथ उनकी करीबी अली खान को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि रेड्डी और खान ने एमिनेंट मार्केटिंग से 18 करोड़ रुपए के मूल्य का 57 किलो सोना लिया था। इस सोने को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से एवीडेंट के प्रमोटर सैयद अहमद फरीद को देने के बदले लिया था जिसके बाद ईडी ने खान और रेडी को पूछताछ के लिए रविवार को नोटिस दिया था।
शनिवार को कर्नाटक के जनार्दन रेड्डी पहुंच जी घोटाले के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश हुए और उन्होंने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया पुलिस के अनुसार फरार चल रहे रेड्डी अपने वकीलों के साथ कार से केंद्रीय अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे थे इससे पहले उन्होंने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी कर कहा था कि वह केंद्रीय अपराध शाखा के सामने उपस्थित होंगे।