लखनऊ 9 जनवरी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच के दौरान उनसे पूछताछ की खबरों के बीच एक ट्वीट करके शायराना अंदाज में तंज कसा है उन्होंने लिखा है कि दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों बद नियत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों।
अपने टि्वटर हैंडल से मंगलवार को अखिलेश यादव ने एक तस्वीर शेयर करते हुए यह शायराना तंज कसा है । फोटो में अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं । उनके इस ट्वीट को सीबीआई की जांच रिपोर्ट से लेकर भाजपा पर तंज के रूप में देखा जा रहा है
जान कर बता रहे हैं कि सीबीआई ने अखिलेश यादव से पूछताछ के लिए सवालों के लिस्ट को तैयार कर लिया है । कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खनन मंत्रालय अपने पास ही रखा हुआ था। सीबीआई अधिकारियों का दावा है कि खनन घोटाले में अखिलेश यादव के शामिल होने के सबूत उनके पास हैं । आरोप है कि जो 22 अवैध खदान हैं उनमें से 14 को अखिलेश यादव ने ही मंजूरी दी थी । इसके अलावा जितनी खदानें हैं उन्हें गायत्री प्रसाद ने मंजूरी दी थी।
बरहाल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीबीआई की पूछताछ कार्रवाई कभी भी शुरू हो सकती है। इसके पहले अखिलेश यादव का अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करना राजनीतिक हलके में चर्चा बना हुआ है