नई दिल्ली 6 मई सीबीएसई बोर्ड की दसवीं का परिणाम आज घोषित हो गया है 9 1 प्वाइंट एक टी-शर्ट छात्र परीक्षा में पास हुए हैं । सिद्धांत पैंगोरिया देश के टॉपर बने हैं ,वहीं कक्षा 10 के मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र वत्सल पांचवे नंबर में टॉप किया है।
उम्मीदवार अपना परिणाम cbse.nic.in पर देख सकते हैं। वत्सल ने 499 अंक हासिल किए हैं।
प्रियंका मॉडर्न स्कूल नौरंगाबाद धामपुर, बिजनौर की छात्रा तरुष रजावत ने 498 अंकों के साथ टॉप किया है। इनके अलावा दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ के शुभ अग्रवाल ने 497 अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर्स में शामिल हुए हैं। केएल इंटरनेशनल के दीपांशु बिसरिया के 497 अंक हासिल किए हैं।
तीसरे नंबर पर 18 छात्रों का नाम शामिल है, जिनमें से 7 लड़के हैं। 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। साल 2018 में, सीबीएसई ने 29 मई को शाम 4 बजे कक्षा 10वीं बोर्ड परिणाम जारी किए गए थे। आपको बता दें कि, 2018 कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 16.38 लाख छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई 2018 कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 86.07% था, जिसमें 88.67% लड़कियां और 85.32% लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए