*दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर शिकायतकर्ता पुनरनेश मोदी को नोटिस जारी किया*
मामले में 4 अगस्त को होगी सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता पुरनेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस दिया, 10 दिन में जवाब देना होगा।
UP : जिला मिर्जापुर के BJP नेता विजय गुप्ता पर एक छात्रा से रेप करने और फिर अबोर्शन कराने का आरोप है। FIR हो गई है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। जिलाध्यक्ष ने विजय गुप्ता को पार्टी से निष्कासित किया।
किसको कहते हैं किस्मत खराब। इन मेडम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है नौकरी के पहले ही दिन रिश्वत लेती पकड़ी गई। झारखंड के कोडरमा में असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नौकरी मिली थी 21 वर्षीय मेडम मिताली शर्मा को।
बाराबंकी- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,टक्कर के बाद मार्ग के बीचों-बीच गिरा पेड़,कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, चालक घायल,लोगों ने चालक को अस्पताल में कराया भर्ती,बीचों-बीच पेड़ के गिरने से मार्ग अवरोधित,सूचना पर पहुंची वन विभाग को टीम,जैदपुर थाना क्षेत्र के जैदपुर सफदरगंज का मामला.