New Delhi.सुप्रीम कोर्ट ने AIADMK सांसद पी रवींद्रनाथ कुमार की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी.
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के बेटे पी रवींद्रनाथ कुमार थेनी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं.
मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों तमिलनाडु से एकमात्र अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एएआईएडीएमके) सांसद के 2019 के चुनाव को रद्द कर दिया था.
कुमार पर आरोप था कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी आय छिपाई थी. हाई कोर्ट ने इसी मामले में उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी..
फिरोजाबाद..फिरोजाबाद में दरोगा की हत्या का मामला.
दारोगा का नौकर ही निकला हत्यारा.नौकर धीरज ने ही दारोगा को मारी थी गोली-एसपी.दारोगा एक विवेचना करके धीरज के साथ लौट रहे थे.शराब का आदी, रिटायर पुलिसकर्मी का बेटा है धीरज.
दारोगा से पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी बहस.युवक धीरज ने गुस्से में तमंचे से मारी थी गोली.थाना अरांव में तैनात थे दिनेश कुमार मिश्रा.
अहमदाबाद: गुजरात में 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी में अंर्तकलह की स्थिति पैदा हो गई है। बीजेपी प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल के खिलाफ पर्चा कांड के बाद अब गुजरात बीजेपी के सबसे ताकतवर प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला की विदाई हो गई है।
गुजरात में संगठन और सत्ता के शक्ति केंद्र कमलम् की जिम्मेदारी भी प्रदीप सिंह वाघेला ही संभाल रहे थे। गुजरात पिछले चार महीनों में दूसरे महामंत्री की विदाई हुई है। इससे पहले संघ से बीजेपी में आए भार्गव भट्ट की विदाई हुई थी।
आगरा । इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया पाए गए दोषी, सांसद रामशंकर कठेरिया को 2 साल की सजा, कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई
जुर्माना भी लगा, धारा 147,323 के तहत बीजेपी सांसद दोषी करार,
आगरा MP/MLA कोर्ट ने सांसद को दोषी करार दिया,
टोरेंट पावर से संबंधित है मारपीट-बलवा का मामला,मॉल में स्थित ऑफिस में हंगामा कर की गई थी तोड़फोड़,
16 नवम्बर 2011 को हुई थी वारदात,