झांसीःविवाह समारोह मे भाग लेने आये एक दंपति ने कार को बाजार से बाहर खड़ा कर दिया। खरीददारी के लिये बाजार चले गये। वापस आये, तो कार मे रखा बैग गायब था। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी।
कार में रखे बैग से एक युवती के सवा तीन लाख रुपए व चार लाख के जेवर चोरी हो गए। युवती ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी झाँसी को प्रार्थना पत्र दिया है।
उरई के मोहल्ला महावीरपुरा निवासी नम्रता दुबे ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपनी सहेली की शादी में झांसी आई थी। यहां वह सहेली के रिश्तेदारों के साथ कार से मानिकचौक में शादी की खरीददारी करने गई। गाड़ी चालक के हवाले छोड़ सभी लोग शॉपिंग करने चले गए। इसके बाद वह लोग कई और जगहों पर भी गए।
इस दौरान उसका बैग कार में ही रखा रहा। रात में वह एक प्राइवेट बस से इंदौर के लिए निकल गई। अगले सुबह वह कार से इंदौर पहुंच गए। वहां से जब वह टैक्सी से घर जा रही थी तो उसे अपनी तबियत कुछ खराब लगी। उसने अपना बैग खोला तो दंग रह गई। बैग में रखे लगभग सवा तीन लाख रुपए व चार लाख रुपए की सोने-चांदी एवं हीरे की ज्वैलरी चोरी हो चुकी थी। बैग ऊपर से अच्छी तरह से बंद था, जबकि उसके अंदर का सामान गायब था। उसने बताया कि जहां-जहां झाँसी में वह कार से गई, वहां कार सीसीटीवी कैमरे की हद में रही। उसने मामले की जांच कराए जाने की मांग की है