सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन

झांसी। सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी में प्रधानाचार्य श्रीमती कीर्ति शर्मा सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी की अध्यक्षता में व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हेमचन्द्र गौतम के मुख्य आतिथ्य में जनपद स्तर की सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माध्यमिक स्तर पर (कक्षा 9 से 12)में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु भाषण, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता का जनपद स्तर पर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की सह नोडल श्रीमती असमा खान ने बताया कि झांसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज झांसी की छात्रा स्नेहा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल के छात्र वैभव गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज की छात्रा आफरीन मंसूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज कुम्हरार मोठ के छात्र आशीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज झांसी के छात्र आजम खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व जय अकैडमी पब्लिक स्कूल के छात्र असिन राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, चित्रकला प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज झांसी की छात्रा निशा अहिरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जय अकैडमी पब्लिक स्कूल के छात्र अर्शप्रीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आरुषी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती रूपवती खोइया, नजमा परवीन, श्री पुष्पेंद्र यादव, वीरेंद्र चंद्र, अनीता कटियार व आरती वर्मा रही। सह नोडल असमा खान ने संचालन व सभी का आभार प्रकट किया प्रतियोगिता में सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी की प्रवक्ता डॉ शालू, नीतू सिंह, मंजुलिका शर्मा, नीलम सिंह, ज्योति कामना, सुमन व कल्पना चौहान उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *