झांसी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी में आज यातायात नियमों से संबंधित व सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु गोष्टी व सेमिनार का आयोजन उप प्रधानाचार्य श्रीमती निधि चौहान की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता व अतिथि जिला समन्वय व प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल खजराबुजुर्ग श्री देवेंद्र कुमार ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु आह्वान किया। अन्य वक्ताओं में उपस्थित श्री मनोज कुमार प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी ने विद्यार्थियों को समझाया कि जीवन सबसे मूल्यवान है अतः आगे भागने की होड़ में अपने जीवन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, उप प्रधानाचार्या श्रीमती निधि चौहान ने छात्राओं को समय के महत्व के बारे में व उसका पालन करने के लिए समझाया जिससे कि देर होने पर हड़बड़ी में वाहन नहीं चलाना पड़े। गोष्टी का संचालन नोडल प्रवक्ता असमा खान ने किया व प्रवक्ता रूपवती खोइया ने सभी का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में शिक्षिकाएं डा शालू, प्रीति, नीतू सिंह, प्रीति खरे उपस्थित रहीं।