नई दिल्ली 24 मई सूर्य देवता का कोप पूरे देश में लोगों के पसीने छुड़ा रहा है पारा की सुई 44 के पार जा रही है कई राज्यों में आने वाले 4 दिन में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है
राजस्थान में गुरुवार को तापमान 48 डिग्री की रिकॉर्ड किया गया. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच झूल रहा है कानपुर में पारा 45 डिग्री लेने की से उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया झांसी में भी तापमान 43 के करीब रहा.
मौसम विभाग के कलर कोड के मुताबिक रेड का मतलब होता है कि संबंधित एजेंसियां एक्शन लें। वहीं, एम्बर का मतलब होता है कि सरकारी एजेंसियां खराब मौसम के लिए तैयार रहें।
भीषण गर्मी ने बच्चों और बुजुर्गों को परेशान कर दिया है चिकित्सकों का कहना है कि लू से बचें एवं पानी पीते रहें किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह जगह सर्वतो पानी का इंतजाम किया है देश के कई राज्यों में गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा की स्थिति है
देश के 15 राज्यों में इस वक्त पारा 40 डिग्री से पार है और प्रचंड गर्मी से तीन चौथाई हिंदुस्तान पसीने से तर बतर हो रहा है. वहीं मौसम विभाग नेराजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए लू का अलर्ट जारी किया