लखनऊ 6 सितंबर हाल ही में शिवपाल सिंह यादव ने जिस सेकुलर मोर्चे का गठन किया है उसको लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है शिवपाल यादव ने कहा कि मोर्चे का गठन उन्होंने मुलायम सिंह यादव से पूछकर किया है. शिवपाल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दूरी बनाकर अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत करने जा रहे शिवपाल यादव का यह बयान राजनीतिक तौर पर आने वाले दिनों में बड़ा उठापटक दिखाई देने वाला हुक साबित हो सकता है.
बीते रोज इटावा में एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह पर पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि सेकुलर मोर्चे के बिना 2019 में कोई सरकार की नंबर नहीं बन सकेगी.
उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मोर्चे की कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा.समाजवादी पार्टी से साइड लाइन किए नेताओं से उन्होंने कहा कि रुठे हुए लोगों के सम्मान के लिए मोर्चा बनाया गया है.
शिवपाल यादव ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा को मजबूत कर जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी गठन करने की बात कही.
आपको बता दें कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच रिश्ते में खटास सन 2017 में पैदा हुई उस समय अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था.
इसके बाद से यह झगड़ा अब तक समझ नहीं सका है और इसका अंतिम परिणति शिवपाल यादव के सेकुलर मोर्चे के गठन के रूप में सामने आई है