हासन, कर्नाटक
सेक्स कांड में एनडीए उम्मीदवार सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक पुलिस द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है ! सेक्स मामले में विधायक के खिलाफ यह दूसरा बलात्कार प्रकरण है ! कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम ( एसआईटी ) द्वारा यह प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 376, 376 (2) (एन) 506 354 (A) (ii), 354 (B) 354 (C) लगाई गई है !
कोलकाता
प बंगाल के राज्यपाल सी वी आनन्द बोस पर एक संविदा महिला कर्मी ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाते हुए लोकल थाने में तहरीर दी !
महिला ने उससे पूर्व गवर्नर हाउस में उच्चाधिकारियों को राज्यपाल बोस द्वारा अपनी यौन उत्पीडन संबंधी शिकायत की थी !