नई दिल्ली 28 फरवरी । तीनों सेना ने कहा है कि पाकिस्तान के बाल कोट में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्यवाही पूरी तरह सफल रही है । सेना के पास इसके सबूत है ,सबूत दिखाने का काम सरकार करेगी ।
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि हमने जैश ए मोहम्मद के कैंपों पर बम बरसाए हैं , जिसमें काफी आतंकी मारे गए हैं । हम जो दोस्त करना चाहते थे वह हमने करके दिखा दिया है।
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि पहले पाकिस्तान ने कहा कि उसने दो भारतीय पायलटों को पकड़ा है , लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया। इसके बाद कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है ।
पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है जहां तक भारत द्वारा पाकिस्तान के 16 को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी है । तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीज फायर तोड़ रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है .। पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।
सेनाओं के प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में आये थे। पाकिस्तान ने भारत की सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की । हमने उनके f16 को मार गिराया । पाकिस्तान की कार्यवाही में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है । हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।