सेन्ट्रभल रेलवे में 12वीं पास उम्मीनदवारों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों का होना अनिवार्य है। भर्ती में उम्‍मीदवारों की आयु सीमा योग्यता व अन्‍य जानकारी के लिए नीेच प्रारुप में देख सकते है। सेन्‍ट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) ने जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार जल्‍द आवेदन करें। उम्‍मीदवार अपना आवेदन 30 दिसंबर 2017 तक कर सकते है।

विभाग का नाम – सेन्‍ट्रल रेलवे (मध्य रेलवे)

पद का नाम – जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट पद

पदों की संख्या – 150 पद

योग्यता – 12 वीं + इंग्लिश / हिंदी टाइपिंग का ज्ञान + मध्य रेलवे के कार्यरत नियमित कर्मचारी अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो।

आवेदन की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर 2017

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 42 (For Unreserved Category) / 45 (OBC) / 47 (SC/ST) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट के माध्‍यम से 30 दिसंबर 2017 तक कर सकते है।

ऑफीशियल वेबसाइट – https://www.rrccr.com/GDCE_Jr_Clerk/Login_Jr.aspx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *