सेन समाज मंदिर आंतिया ताल पर स्थित में जीर्बोद्वार के उपरांत कलश (शिखर ) स्थापित किये जाने का कार्यक्रम का सफल आयोजन होना हुआ सुनिश्चित

सेन समाज मंदिर आंतिया ताल पर स्थित में जीर्बोद्वार के उपरांत कलश (शिखर ) स्थापित किये जाने का कार्यक्रम का सफल आयोजन होना हुआ सुनिश्चित
कार्यक्रम 20/08/25 को प्रातः 09 बजे अखण्ड रामायण का पाठ आयोजित है। एवं 108 महिलायें कलश लेकर पंचकुइयां मंदिर से सेन मंदिर तक बैण्ड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें समाज के सकड़ो बन्धु सम्मलित होगे।
21-08-25 को रामायण पाठ के उपरांत मंदिर पर मंत्रोच्चार एवं विधी विधान से प्रवृद्ध संत महंत एवं पुरोहित की उपस्थिति में कलश स्थापित किया जायेगा ! तोपरान्त प्रसादी एवं भण्डार का आयोजन होगा।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित
शम्भू सेन (प्रदेश सचिव), भारतीय सेन समाज महेन्द्र सेन (प्रदेश अध्यक्ष) राष्ट्रीय सर्व सेन समाज उ०प्र० संतोष खरेला (सहकारीभारती (ग्रामीण) जिलाध्यत राजेन्द्र सेन (जिलाध्यक्ष), श्री कुन्नालाल सेन ठेकेदार ,लखन सेन, अनूप कुमार सेन रेल्वे ड्राइवर, अरविन्द सिंह जिलाध्यक्ष ब्रसभान सेन, आर के सेन मीडिया प्रभारी सेन समाज, मुकेश सेन, मुकेश ठेकेदार आवास विकास, हरिओम सेन, जगदीश प्रसाद सेन, राकेश सेन (रज्जू) तहसील, मुकेश सेन (मेहदी बांग आदि उपस्थित रहे ! संचालन रामबाबू सेन प्रबंधक एवं आभार मुन्नालाल सेन ठेकेदार ने व्यक्त किया ! अमित कुमार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *