लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता। सैफई में नेताजी की याद में मेमोरियल बनेगा- अखिलेश। 8 एकड़ में भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा- अखिलेश
22 नवंबर को शिलान्यास किया जाएगा – अखिलेश। आज हमारे मोबाइल हैक किए जा रहे हैं- अखिलेश। लोकतंत्र में बड़े नेताओं की जासूसी की जा रही- अखिलेश
इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए- अखिलेश। एप्पल कंपनी के माध्यम से मैसेज भेजे जा रहे- अखिलेश।।PDA की यात्रा 5 हजार किमी से ज्यादा चल गई- अखिलेश। 22 नवंबर को यात्रा सैफई पहुंचेगी- अखिलेश। सपा नेता, कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम करेंगे- अखिलेश।।बीजेपी दलित सम्मेलन कर रही है- अखिलेश
ये वही BJP है जो नहला कर लोगों से मिलती है- अखिलेश
नेताजी के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे- अखिलेश। इलाज में अभाव में पीजीआई में मौत हो रही है- अखिलेश। सरकार अस्पतालों में बजट नहीं दे रही,लोग परेशान हैं- अखिलेश
*यूपी कैबिनेट की बैठक में रामपुर मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी*
ट्रस्ट द्वारा लीज की शर्तों का पालन नहीं करने पर जमीन ट्रस्ट से वापस ली जाएगी