मुंबई 8 मईः शादी के बाद सोनम और आनंद आहूजा की ये पहली तस्वीर है. दोनों एक फ्रेम में रोमांटिक अंदाज में फेवरेट कपल लुक में नजर आ रहे हैं.
मंडल का लुक सबसे अलग है। शादी मे भाग लेने के लिये सितारे पहुंच गये हैं। इनमे अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, करीना कपूर आदि शामिल हैं।
सोनम की शादी को लेकर फिल्म जगत मे काफी उत्साह है। सितारे एक-एक कर वैवाहिक स्थल पर पहुंच रहे हैं। सोनम के हाथ मे मेहंदी अलग ही नजर आ रही है। बेहद खूबसूरत लुक मे नजर आ रही सोनम को देखने उनके प्रशंसक उत्साहित हैं। पिता अनिल कपूर और पूरा परिवार मेहमानो का स्वागत कर रहा है।
शादी पंजाबी तरीके से हो रही है. शादी सोनम कपूर के मासी के बंगले पर हो रही है. वो दुल्हन के लिबास में पहुंच चुकी हैं. सोनम जिस गाड़ी से मासी के घर पहुंची उसे अंदर काले रंग के पर्दे से कवर किया गया था. कुछ ही देर में शादी की रस्में शुरू होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर शाम तक शादी का जश्न होगा. संगीत की तरह शादी में भी बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगने की उम्मीद है.
दुल्हन के रूप में सोनम की फोटो भी सामने आ गई है. वो बेहद शानदार लुक में नजर आ रही हैं. शादी में बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स पगड़ी और सरापा बांधे नजर आए.
