सोनिया और खरगे नहीं जाएंगे अयोध्या

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री सांसद सोनिया गांधी अयोध्या नहीं जाएंगे।

उन्हें राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला था , लेकिन उन्होंने इसे विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है।

कांग्रेस का कहना है कि धर्म एक निजी मामला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लगातार राजनीति कर रही है।

कांग्रेस ने राम मंदिर जाने के न्योते को अस्वीकार करते हुए कहा कि – बीजेपी और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं, मंदिर के नाम पर राज राजनीति हो रही है.

➡लखनऊ- 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 108 फीट लंबी,3.5 फीट चौड़ी अगरबत्ती जलाई जाएगी, अगरबत्ती को गुजरात से अयोध्या ले जाया जा रहा, राम भक्तों ने जय श्रीराम का जयकारे लगाए , ढोल-नगाड़ों के साथ झंडे लेकर भक्त रथ के आगे चल रहे , रथ के वाहन के चारों तरफ श्रीराम से जुड़े प्रसंगों की झांकियां, यह अगरबत्ती राम मंदिर अयोध्या में 45 दिन तक जलेगी, 15 से 20 किलोमीटर तक के एरिया में इसकी खुशबू रहेगी.

➡लखनऊ- कल से कांग्रेस का प्रदेश में जोनल संवाद,कार्यशाला , 11 से 18 जनवरी तक 6 जिलों में कार्यक्रम होंगे, कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे,अजय राय होंगे शामिल , जोनल संवाद एवं कार्यशालाओं का आयोजन होगा, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता भी होंगे शामिल , बैठक में जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी रहेगी, मेरठ,कानपुर और मथुरा में जोन संवाद किया जाएगा, गोरखपुर,वाराणसी और लखनऊ में जोन संवाद कार्यक्रम.

➡लखनऊ- यूपी सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान , ‘प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम होगा’, ‘सभी जेलों में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा’, ‘प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होगा’, ‘यूपी की सभी जेलों में लाइव प्रसारित किया जाएगा’.

➡लखनऊ- रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा का बयान , प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रेलवे पुलिस अलर्ट-रेलवे SP ,चारबाग स्टेशन के चप्पे चप्पे पर GRP की नजर-SP ,जीआरपी पुलिस की तमाम तैयारियां पूरी है-रेलवे SP ,CCTV के साथ , ड्रोन से भी निगरानी होगी-रेलवे SP.

➡लखनऊ- कांग्रेस का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन, प्रदर्शन के देखते हुए पुलिस बल तैनात,BHU छात्रा से गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन ,महिला उत्पीडन को लेकर कांग्रेस में आक्रोश , डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन.

अलीगढ़ – सैकड़ों ई रिक्शा चालक पहुंचे नगर निगम कार्यालय , ई-रिक्शा चालकों ने निगम कार्यालय का किया घेराव , ई रिक्शा चालकों ने निगम के खिलाफ की नारेबाजी, रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूले जा रहे हैं 1750 रुपए, ई रिक्शा चालकों के लिए निर्धारित किए गए हैं रूट, रूट निर्धारित करने से रिक्शा चालक है काफी नाराज, थाना सिविल लाइन के नगर निगम कार्यालय का मामला.

➡अयोध्या- बीजेपी का अयोध्या चलो यात्रा का बड़ा प्लान तैयार , राहुल गांधी की न्याय यात्रा से बड़ा बड़ा प्लान तैयार , दो महीने में 3 करोड़ 50 लाख लोगों दर्शन कराएंगे, 3.5 करोड़ लोगों को दर्शन कराने लाएगी भाजपा , अयोध्या दर्शन कराने के लिए भाजपा का प्लान तैयार , अब राहुल गांधी की यात्रा का जवाब देगी भाजपा , भाजपा के 9 हजार लोगों को लगाया जाएगा, अयोध्या की जिम्मेदारी के लिए लगाया जाएगा.

➡बरेली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का धन्यवाद-सीएम, ‘स्मार्ट सिटी की योजना को साकार किया जा रहा’, ‘आप लोगों ने पीएम के विजन को स्वीकार किया’, बरेली में कई विकास कार्यों पर काम हो रहा-सीएम, ‘नया भारत के गौरव को दुनिया सलाम कर रही’, ‘देश की जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही’, देश में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं-सीएम, ‘देश की जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा’, योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ मिलेगा-सीएम, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है-सीएम, बरेली जिला भी विकास से वंचित नहीं होगा-सीएम.

➡आगरा – करोड़ों की जमीन कब्जाने का मामला, मामले में पुलिस ने एक और केस किया दर्ज, पीड़ित को डराने धमकाने का दर्ज हुआ मुकदमा, बिल्डर कमल चौधरी, एसओ जितेंद्र कुमार पर केस, एसओ ने बुलाया था दूसरे पक्ष को होटल, बिल्डर होटल के कमरे में पहले से था मौजूद, सीसीटीवी से एसओ के होटल में आने की हुई पुष्टि, तत्कालीन एसओ, कमल चौधरी चल रहे है फरार, हरीपर्वत थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡कानपुर- सीबीआई बनकर 9 लोगों को बनाया निशाना, 1 मामला खुलने के बाद और लोग आए सामने, अपने भांजे को भी नहीं छोड़ा,लिए 35000 हजार, शास्त्री नगर बसंत विहार रामसरी में ज्यादा घटनाएं , कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡प्रयागराज- स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान का मामला, केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, अखिलेश यादव के इशारे पर दे रहे बयान-केशव , स्क्रिप्टेड बयान उनकी पार्टी के नेता दे रहे हैं-केशव, हिंदू उन्हें देवता के रूप में पूजते हैं-केशव प्रसाद मौर्य.

➡गाजीपुर- भदौरा ब्लाक के बीडीओ गिरीश चंद्र सिंह गिरफ्तार, ब्लाक प्रमुख के पति औरंगजेब खान भी गिरफ्तार, ठेकेदार तबरेज खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तारी की, तीनों ने भदौरा ब्लाक में किया 15 लाख का गबन, बिना काम किए 15 लाख का करा लिया था भुगतान, डीपीआरओ अंशुल मौर्या ने दर्ज कराई थी एफआईआर, गाजीपुर के गहमर थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर.

➡उधम सिंह नगर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन, ‘नारी शक्ति वंदन महोत्सव’ में संबोधन , उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में कार्यक्रम, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत-धामी, उधम सिंह नगर में मिनी इंडिया बसता है-धामी, कार्यक्रम में सम्मान देने के लिए धन्यवाद-धामी, कार्यक्रम में सम्मान देने के लिए अभिनंदन-धामी, आत्मनिर्भर के मंत्र है सब तक पहुंचाना है-धामी.

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस का तस्करों पर शिकंजा जारी, पुलिस ने 2 शातिर शराब तस्कर किये अरेस्ट, चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामद, 6 लाख की 1460 बोतल हरियाणा मार्का पकड़ी, पुलिस ने फर्जी प्लेट लगी कैंटर की बरामद, भोपा थाना के तौफीकपुर बॉर्डर का मामला.

➡अयोध्या- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा का बयान, हमने यहां आरोग्य की तैयारियों को देखा- अपूर्व चंद्रा,राम अस्पताल का जायजा लिया- अपूर्व चंद्रा ,’50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद’ , राज्य सरकार की तैयारियों का जायजा लिया-अपूर्व चंद्रा.

➡अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, राम मंदिर पर जारी बयानबाजी पर बोले,जो लाठी नहीं खाए, जो जेल नहीं गए- केशव , वो श्रीराम जन्मभूमि का महत्व नहीं समझेंगे-केशव,500 वर्ष के बाद भव्य मंदिर बन रहा है-केशव , भगवान से प्रार्थना ममता दीदी को सद्बुद्धि दें-केशव.

➡मेरठ- 27 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई, मारपीट जैसे अपराधियों को जिला बदर किया, शहर, देहात के अपराधियों को किया जिला बदर, चुनाव के दृष्टिकोण की गई जिला बदर की कार्रवाई, अपराधियों को जिला बदर के लिए किया जा रहा चिन्हित, SSP ने जिला बदर अपराधियों की दी जानकारी.

➡कानपुर देहात – फर्जी नायब तहसीलदार बनकर घूम रहा युवक अरेस्ट, फर्जी नायब तहसीलदार युवक को पुलिस किया अरेस्ट, युवक नायब तहसीलदार बताकर कर रहा था वसूली, मौके से जिला प्रशासन लिखी हुई कार भी बरामद, कानपुर देहात के कोतवाली शिवली क्षेत्र का मामला.

➡अयोध्या- आईजी प्रवीण कुमार का सुरक्षा व्यवस्था पर बयान, अयोध्या में सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई-आईजी, टेक्निकल एक्यूमेंट का इस्तेमाल भी किया जा रहा है-आईजी, ‘VVIP के लिए भी विशेष रुट,सुरक्षा का ध्यान में रखा गया है’, ‘एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन पर भी विशेष दस्ते तैनात किए गए है’.

➡बस्ती- स्वास्थ्य विभाग के लिपिक शमीम का नया कारनामा , 12 अल्ट्रासाउंड सेंटर की नई सूची भारत समाचार के पास, वरिष्ठ लिपिक ने सत्यम पैथालॉजी के पक्ष में लगाई रिपोर्ट, छापेमारी के बाद सत्यम अल्ट्रासाउंड पर हुई थी कार्रवाई, अल्ट्रासाउंड सेंटरों को फिर खुलवाने के नाम पर धन उगाही, जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में है लिपिक शमीम.

➡रुद्रपुर- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, हमने कहा था सरकार बनते ही UCC कानून बनाएंगे-CM, समिति ने 2.35 लाख से अधिक लोगों से राय ली-CM, बुद्धिजीवियों से सुझाव,धार्मिक संगठनों से बात की-CM, हमें जल्द ही UCC का मसौदा प्राप्त होगा-सीएम धामी, UCC कानून को लागू करने की दिशा में काम करेंगे-CM.

➡दिल्ली, कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, मनीष सिसोदिया की भी न्यायिक हिरासत बढ़ाई, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ाई, दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं दोनों.

➡दिल्ली- रालोद यूपी अध्यक्ष रामाशीष राय का बयान, स्वामी प्रसाद मौर्या के मुद्दे को उठाना चाहिये-रामाशीष, ‘किसान और नौजवान के मुद्दे को उठाना चाहिए’, ‘स्वामी प्रसाद के बयान से सपा नेता सहमत नहीं हैं’, इंडिया गठबंधन का ये बयान नहीं है-रामाशीष, अखिलेश यादव के 8 सीटों के बयान पर बोले, ‘यूपी में रालोद दर्जन भर सीटों की तैयारी कर रही’, ‘सीटें तैयार हैं,अखिलेश के साथ बैठकर बात करेंगे’, समाजवादी पार्टी और रालोद एक है- रामाशीष राय.

➡दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सर्टिफिकेट का मामला , राज्यसभा सीट की जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए दी इजाजत , राउज एवेन्यू कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय जाने की इजाजत दी, कोर्ट ने 12 जनवरी राज्यसभा सचिवालय जाने की इजाजत दी, कोर्ट ने आरोपी सर्वेश मिश्रा को अंतरिम जमानत दिया, मनी लांड्रिंग मामले में 20 जनवरी को सुनवाई होगी.

➡दिल्ली- उमर खालिद की जमानत पर फिर टली सुनवाई , मामले में 24 जनवरी को होगी सुनवाई ,बार-बार टल रही सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त , सुप्रीम कोर्ट ने कपिल सिब्बल को दिया अल्टीमेटम, दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में है आरोपी.

———————————————-
————————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *