नई दिल्ली 13 मार्चः नयी राजनैतिक पारी की तैयारी कर रही सोनिया गांधी के आज रात्रि भोज मे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने खुलकर बयान दिया। तेजस्वी ने कहा कि यह शुरूआत है। हम तानाशाह सरकार को मात देकर रहेगे। उनका इशारा बीजेपी सरकार की ओर था।
इस डिनर पार्टी में 20 दलों के नेताओं को बुलाया गया था. इसमें कांग्रेस समेत 20 राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे. डिनर में एनसीपी के शरद पवार और हाल ही में एनडीए से अलग हुए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता जीतन राम मांझी भी पहुंचे.
इस डिनर के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक दोस्ताना बैठक थी. इसमें देश के संविधान को बचाने के लिए चर्चा की गई. केंद्र में इस समय तानाशाह सरकार है और हम इस सरकार को हटाना चाहते हैं. आज एनडीए का कोई भी सहयोगी खुश नहीं है. अकाली दल, शिवसेना, टीडीपी सभी नाराज हैं. यह बैठक तो बस एक शुरुआत है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान- यूपीए अध्यक्षा ने सौहार्द्र और मित्रता वाला भोज दिया है. सरकार जहां दीवारें खड़ी करेगी, तो हम सबसे मिलकर रहेंगे. सरकार संसद चला नहीं रही. किसान, गरीब, मज़दूर के मुद्दे पर चर्चा हो.