बेगलुरू8 मईः कनार्टक चुनाव मे प्रचार के लिये पहुंची सोनिया गांधी ने पुराने अंदाज वाले तेवर दिखाये। मोदी पर हमला किया और कहा कि इन दिनो मोदी को कांग्रेस मुक्त का भूत चढ़ गया है। मोदी रात दिन कांग्रेस मुक्त की माला जपते रहते हैं।
बीजापुर मे रैली को संबोधित करते हुये सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कनार्टक के साथ भेदभाव कर रही है। सिद्वरमैया सरकार ने इंदिरा कैंटीन की शुरूआत की। इसमे दस रूपये मे भरपेट भोजन मिलता है।
सोनिया गांधी यही नहीं रूकी। उन्हांेने कहा कि मोदी किसी अभिनेता की तरह भाषण देते हैं। मोदी को झूठ बोलने की कला अच्छी तरह आती है। वो जहां जाते हैं, केवल झूठ बोलते हैं।
मोदी पर कांग्रेस मुक्त भारत जुनून है और कांग्रेस मुक्त भारत का भूत लगा है. वो कंग्रेस तो छोड़ियो वो किसी को भी अपने आगे बर्दााश्त नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो एक अभिनेता की तरह भाषण देते हैं. अगर उनके भाषण से देश का पेट भर सकता है, तो वो और भाषण दें.
सोनिया ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है. हर तबके के लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मोदी सरकार इनकी परवाह नहीं कर रही है और लगातार पेट्रोल, गैस की कीमतें बढ़ाती जा रही है. इसके बावजूद भी कर्नाटक सरकार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कोशिश कर रही है.