नई दिल्ली 25 जनवरीः सोने की कीमत मे आज 350 रूपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। सोने की कीमत 31450 रूपये प्रति दस ग्राम हो गयी। सोने का अंदाज देख चांदी ने भी अपना रंग तीखा कर दिया। चांदी 41 हजार रूपये प्रतिकिलो पर पहुंच गयी।
सोने में आ रही तेजी की अहम वजह विदेशी मार्केट में मजबूती है. इसके साथ ही डॉलर में आई कमजोरी ने भी इसकी कीमतों को बूस्ट किया है. डॉलर के तीन साल के न्यूतनम स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों का रुझान सेफ हेवन कहे जाने वाले इस महंगे मेटल की ओर बढ़ा है. इसके साथ ही स्थानीय ज्वैलर्स की तरफ से मांग बढ़ने से भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
वैश्विक बाजार में ये रही कीमतें
वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में उछाल आया है. सिंगापुर में सोना 0.43 फीसदी चढ़कर 1,363.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. यह पिछले डेढ़ साल का उच्चतम स्तर है. चांदी में भी रैली दिख रही है. यह 0.29 फीसदी चढ़कर 17.58 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच चुकी है.
कीमतों में 350 रुपये का इजाफा
राजधानी दिल्ली में 99.9 % और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 350 रुपये महंगा हुआ. इससे इन प्योरिटी वाले सोने की कीमतें क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं.