स्कूली वैन की टक्कर से स्कूटी सवार दादी और पौत्री की मौत

झाँसी | शुक्रवार सुबह चिरगांव के बेहटा के पास ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कूली वैन ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी| स्कूटी सवार दादी और पोत्री की घटना स्तर पर ही मौत हो गई,जबकि वैन चालक समेत 7 साल का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया| दोनों मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराए गए |
मूल रूप से दतिया के सालेतरा गांव निवासी कमलाबाई (60) अपनी पोत्री दुर्गेश(19) के साथ भाई दूज मनाने मायके चिरगांव आई थी| परिजनों ने बताया कि भाई का टिका करने के बाद कमला शुक्रवार सुबह अपने गांव जाने के लिए निकली थी| स्कूटी उसकी पोत्री दुर्गेश चल रही थी | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 7:00 बजे जैसे ही वे लोग बेहटा गांव के करीब पहुंचे, ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार स्कूली वैन ने स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी | वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी |
चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया| कमल के प्रजनन की तहरीर पर चालक लखन के खिलाफ नामजात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *