लखनऊ- स्कूल, कॉलेज,यूनिवर्सिटी में बनाए जाएंगे ‘स्वच्छ सारथी क्लब’, उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने की दिशा में बड़ी पहल, स्वच्छ प्रदेश के लिए योगी सरकार ने की महत्वपूर्ण पहल, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों में होगी शुरुआत, स्वच्छता के प्रति किशोरों, युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित होगी,अभिभावकों और अध्यापकों की सहभागिता भी सुनिश्चित होगी,नगर विकास विभाग की ओर से विभाग को लिखा गया पत्र,बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग को लिखा गया पत्र, बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित.
➡️लखनऊ- पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को बरामद किया, सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से पाई सफलता,चारबाग रेलवे स्टेशन से बच्चों को बरामद किया, बच्चों को पुलिस ने परिवारजन को सुपुर्द किया, बिना बताए घर से चले गए थे 3 नाबालिग बच्चे, थाना हसनगंज ने बच्चों को सकुशल बरामद किया.
➡️लखनऊ-समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र,घोसी उपचुनाव पर सपा ने आयोग से शिकायत की,बीजेपी सरकार पर सपा ने लगाए गंभीर आरोप,अनियमितताओं पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की, मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का भी लगाया आरोप,सपा समर्थक मतदाताओं को प्रताड़ित करने का भी आरोप,राजेंद्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र.
➡️आगरा- रिलायंस के स्मार्ट स्टोर पर जमकर हंगामा, स्टोर से बेचा जा रहा था एक्सपायरी डेट का सामान, एक महिला और बच्चे की हालत हुई खराब, स्थानीय लोगों और भाजपाइयों का स्टोर पर जमावड़ा, भाजपा के लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े,पुलिस मौजूद, भाजपा पार्षद स्टोर से सामान खरीद कर ले गई थी, खाने से बिगड़ी परिजनों की तबियत-महिला पार्षद, महिला ने भी स्टोर स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप, स्टोर मेनेजर जिम्मेदारी से झाड़ते दिखे पल्ला,शिकायत के बाद भी खाद्य विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे, जगदीशपुरा थाने के मारुति स्टेट का मामला.
➡️आगरा- दुकानों के विवाद में दो पक्षों में भारी बवाल, विवाद पर दो पक्षों में फायरिंग और मारपीट, दबंगों ने की फायरिंग,3-4 लोगों को लगी गोली, फायरिंग में 3 से 4 लोग गोली लगने से घायल, बेखौफ दबंगों ने तोड़फोड़ के बाद की आगजनी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा,पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को लिया हिरासत में,फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव शालूबाई का मामला.
➡️अमेठी- सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों का कारनामा आया सामने, पुरानी गाड़ी का मेंटिनेंस कराकर बनाया पशु आरोग्य रथ,डीएम और एसपी से अरोग्य रथ का शुभारंभ भी कराया, प्रशासन की आंख में धूल झोंककर सौंपा पशु अरोग्य रथ,पशु अरोग्य रथ को खोलते ही भड़के जिलाधिकारी,पुरानी गाड़ी को देखकर डीएम ने जमकर लगाई फटकार, 2013 मॉडल की गाड़ी का मेंटिनेंस करवाकर बनाया आरोग्य रथ, अमेठी तहसील में कार्यक्रम का वीडियो जमकर हो रहा वायरल.
➡️कानपुर- फैक्ट्री में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,फैक्ट्री मालिक ने युवक को बीमार हालत में परिजनों को सौंप,परिजनों ने युवक को अस्पताल में किया था भर्ती,इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित,वैष्णवी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री का नाम, मालिक हुआ अरेस्ट, मृतक का परिवार बॉडी के साथ फैक्ट्री में मौजूद,थाना पनकी अंतर्गत इस्पात नगर पाइप की घटना.
➡️मेरठ- मेरठ में बुजुर्ग महिला की घर में हत्या से हड़कंप, महिला की घर में घुसकर बेरहमी से की गई हत्या, मजदूरी से वापस लौटे बेटे को घर में पड़ा मिला शव, लूटपाट या रंजिश में हत्या की पुलिस कर रही जांच, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना हस्तिनापुर के गांव नगला चांद का मामला.
➡️शामली- शामली में किसान की हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया, शराब पीने के दौरान दोनों में हुआ था विवाद, आरोपी ने किसान की रस्सी से गला दबाकर हत्या की, हत्या की घटना के बाद आरोपी चल रहा था फरार, पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा,आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत की घटना.
➡️अम्बेडकरनगर- अंबेडकर नगर में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने धर्मांतरण करने वाले 4 अभियुक्त को पकड़ा, दो महिला, दो पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेहरे पर जबरन धर्मांतरण कराने का है आरोप, महिला पर धर्मांतरण कराने का बना रहे थे दबाव, महिला की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस, अम्बेडकर नगर के मालीपुर थाने में दर्ज हुआ था केस.
➡️अयोध्या- फिल्म अभिनेता शेखर सुमन पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि में किया दर्शन पूजन, कनक भवन में बिहारी जी सरकार का किया दर्शन, फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने दिया बयान, 140 करोड़ भारतवासियों की भावना का प्रतीक है राम मंदिर, मंदिर हमारी एकता अस्तित्व और वजूद का है प्रतीक, भूमि में रखा कदम तो लगा मोक्ष की हुई प्राप्ति- अभिनेता.
➡️उन्नाव- उन्नाव में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अपने साथियों के साथ पैदल आ रहा था युवक, युवक के पैर में लगी गोली, युवक गंभीर घायल, घायल युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती, सूचना पर मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस,बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव का मामला.
➡️लखीमपुर- जहरीली गैस के चलते दो भाइयों की मौत, पम्पिंग सेट बोरवेल में 5 लोग गए थे,बेहोश होने की खबर पर 3 अन्य बचाने गए, जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 की मौत, दो लोगों हुए बेहोश, अस्पताल में किया भर्ती,मैगलगंज के खूंटी बुजुर्ग का मामला.
➡️अलीगढ़- घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम, फांसी लगाने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इगलास थाना के मोहल्ला असाबर की घटना.
➡️सीतापुर- मजदूरी करने गए युवक की करंट लगने से मौत, मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, मजदूरी करने गए कमलेश की करंट लगने से मौत, थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके का मामला.
➡️दिल्ली- I.N.D.I.A गठबंधन के नेता समितियों से जोड़े गए, बैठक में सदस्यों को संबंधित समितियों से जोड़ा गया,तिरुचि शिवा और महबूब बेग कैंपेन कमेटी के सदस्य,सोशल मीडिया वर्किंग ग्रुप में दयानिधि मारन शामिल,रोहित जाखड़ भी सोशल मीडिया वर्किंग ग्रुप में सदस्य,मीडिया वर्किंग ग्रुप में कनिमोझी करुणानिधि सदस्य,पवन खेड़ा भी मीडिया वर्किंग ग्रुप में सदस्य बने,रिसर्च के लिए वर्किंग ग्रुप में ए. राजा सदस्य बने.
————————————————————————————
——————————————–