स्कूल में घुसा तेंदुआ, किया हमला

जाखलौन( ललितपुर) | थाना जाखलोन क्षेत्र के ग्राम चीराकोडर स्थित प्रसिद्ध है विद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार सुबह लगभग 10:00 बजे एक तेंदुआ के घुस आने से इलाके में हाकम बच गया | गनिमत रही की किसमिस का अवकाश होने के कारण बच्चे स्कूल में मौजूद नहीं थे| खेतों में काम रहे किसानों ने जब तेंदुए को देखा तो गांव में अफरा आफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए|
भीड़ को देखकर तेंदुआ विद्यालय परिसर की झाड़ियां में जा छिपा | इसी दौरान वह बाहर निकलने का प्रयास करने लगा और एक ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया | इसके बाद तेंदुआ पास की स्थिति बास की झुंड पर चढ़ गया, जहां गए देर शाम तक छुपा रहा |
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंच गई| डीएफओ गौतम सिंह के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया | ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास के क्षेत्र में निगरानी की गई, लेकिन देर रात तक तेंदुए को सुरक्षित रूप से बाहर नहीं निकाला जा सका |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *