झांसी 25 सितम्बरः यदि आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक मे हैं, तो यह खबर आपके लिये बहुत जरूरी है। बैंक ने खाता धारकों के लिये मिनिमम बैंलेस को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब आपको बैंक मे अपने खाते मे 5000 रूपये नहीं, बल्कि 3000 हजार ही बैंलेस रखना होगा। इसके अलावा पेनाल्टी रकम मे भी कटौती की गयी है।
दरअसल, सभी बैंकों ने अपने खाता धारकों को मिनिमम धनराशि पांच हजार रूपये रखने का फरमान जारी किया था। एचडीएफसी, एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंकों मे खाता रखने वाले लोग इस फरमान से काफी मुश्किल मे थे।
मध्यमवर्ग के व्यक्ति को अपने खाते मे पांच हजार रूपये रखना मुश्किल हो रहा था। इस मामले मे सबसे ज्यादा किरकिरी एसबीआई की हो रही थी। क्यांेकि उसके पास देश मे सर्वाधिक खाताधारक हैं।
ऐेसे मे बैंक मिनिमम बैंलेस को लेकर परेशान था। बताते है कि बैंक प्रबंधन ने इस दिशा मे बड़ा कदम उठाया है। एक तो मिनिमम राशि को पांच से घटाकर तीन हजार कर दिया। इसके अलावा मिनिमम बैलंेस पर लगने वाले जुर्माना राशि को भी कम कर दिया है। बैंक ने अरबन व शहरी क्षेत्रांे की सीमा लगभग एक सी कर दी है।
पेनाल्टी की रूप में अब 20 से 40 रूपये के बीच काटे जाएंगे। बैंक के इस निणर्य से करोड़ांे खाता धारकों को फायदा होगा। हालांकि सरकारी योजनाओ और पंेशनधारकों के लिये इस नियम मे छूट है।
एसबीआई के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को मिनिमम बैलेंस मेनटेन न करने पर मंथली एवरेज बैलेंस चार्ज देना होता है। मेट्रो शहरों में अकाउंट होल्डर्स के लिए हर माह 5,000 रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन करना जरूरी है। शहरों में अकाउंट होल्डर्स को हर माह 3,000 रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन करना होता है। अर्द्ध शहरी इलाकों की ब्रांच में अकाउंट होल्डर्स रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन करना जरूरी है। शहरों में अकाउंट होल्डर्स को हर माह 3,000 रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन करना होता है।
अर्द्ध शहरी इलाकों की ब्रांच में अकाउंट होल्डर्स के लिए हर माह 2,000 रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन करना होता है वहीं ग्रामीण इलाकों की ब्रांचों में अकाउंट होल्डर्स के लिए हर माह 1,000 रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन. रुपए एवरेज बैलेंस मेनटेन करना होता है। ऐसा न कर पाने पर अकाउं होल्डर को प्रति माह 50 रुपए से 100 रुपए तक पेनल्टी लगती है।…