आगरा 29 जून . उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं की हालत कितनी बेहतर है इसको देखने के लिए आगरा की एक घटना काफी है. आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में तीमारदार को कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ले जाना पड़ा । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी व्यवस्थाएं अपने आप में कितनी बीमार हैं.
बताया जाता है कि बरहन क्षेत्र के नगला बेल निवासी ललिता देवी टीवी विभाग में भर्ती है । डॉक्टरों ने उन्हें बीते रोज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नई इमारत में भेज दिया। टीबी वार्ड से अल्ट्रासाउंड केंद्र की दूरी करीब 500 मीटर है.
मरीज के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था ना होने के कारण उसके परिजन रामबाबू कंधे पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर को रखकर अल्ट्रासाउंड की ओर गए। मरीज के साथ आया भी थी। रास्ते में सिलेंडर की ऑक्सीजन कम हो गई , तो आया ने उस में पत्थर मारकर ऑक्सीजन को सुचारु किया । यह सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने की घटना सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि वह घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद इस पर कार्यवाही करेंगे।