स्वयंसेवक संघ के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के मध्य सिमराहा में सनशाइन क्लब झांसी ने गांव की मेधावी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर इलेक्ट्रिक स्कूटी की प्रदत्त

झांसी।
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , छावनी नगर संघ चालक सुरेन्द्र खंडेलवाल जी के आतिथ्य , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , नगर संघ सेवा प्रकल्प प्रभारी अजय कुमार राय के संयोजन में आज ग्राम सिमराहा के पीपल मोहल्ले में डॉ निधि अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉ आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल जनरल फिजिशियन के सहयोग से ब्लड प्रेशर – ब्लड शुगर चेकअप एवं महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विवेकानंद छावनी नगर संघ शाखा के चल रहे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान सनशाइन क्लब झांसी द्वारा गांव की मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदत्त की गयी।
आरम्भ में वन्देमातरम् सा से कार्यक्रम का विधिवत् शुभारभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छावनी द्वारा सिमराहा में कार्यक्रम से पूर्व गांव में पर्चे बांटने से शिविर में पहले ही गांववासियों ने चेकअप हेतु एकत्रित हो गये। सिमराहा ग्राम की मिथिला देवी ने डॉक्टर्स सहित सभी आगंतुकों व संयोजक गण का अभिनंदन किया। एक सैकड़ा से अधिक गांव के पुरुष व महिलाओं ने लाभ लिया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सहयोगी सनशाइन क्लब झांसी ने कार्यक्रम के मध्य सिमराहा गांव से झांसी सूरज प्रसाद इन्टर कॉलेज की मेधावी छात्राओं मिस्त्री पिता परिवार से नेहा व दीपा प्रजापति जो इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदत्त कर स्वयं को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , प्रदीप अग्रवाल, रमाकांत त्रिपाठी एड. शशि जी गुप्ता , शुभम जी , अनुराग विश्वकर्मा , राजीव खंडेलवाल , उमेश राय , महेंद्र कुमार , प्रकाश गुप्ता , हेमन्त परिहार , नवीन गुप्ता नगर सह संघचालक , देवेन्द्र राय , रामरतन , मनोज सोनी , सुन्दर , उद्यम व गयादीन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
स्कूटी प्रदत्त करने में विशिष्ट सहयोग अमित गुप्ता , कुलदीप सिंह , विजय राय , मुकेश प्रजापति ,
विशाल गुप्ता व अजय राय ने व कार्यक्रम शुरू सफल बनाने में सभी ग्रामवासियों ने बखूबी किया।
संचालन सनशाइन क्लब के पूर्व अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने व सभी के प्रति आभार सनशाइन सचिव अजय कुमार राय ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *