स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार”– सीएमओ

*4 दिसंबर 2025 तक मनाया जाएगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा*

*पुरुषों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पखवाड़ा होगा संचालित*

*”स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार — पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार”– सीएमओ*

*पुरुषों की सार्थक और समान भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण– डॉ एन के जैन*

*झांसी दि० 22 नवंबर 2025*

राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शासन स्तर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस पखवाड़े के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सीमित बनी हुई है, जिससे साझा जिम्मेदारी और पुरुष नसबंदी जैसे सुरक्षित, सरल और प्रभावी तरीकों के बारे में जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा *21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा* का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा पखवाड़े की थीम – *”स्वास्थ्य एवं खुशहाल परिवार – पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार”* निर्धारित की गई है। इस पखवाड़े में सेवा प्रदाताओं, सामुदायिक नेताओं और स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी आवश्यक हितधारकों के समन्वय से जनमानस में पुरुष नसबंदी हेतु जागरूकता लाई जाएगी। इस पखवाड़े के दौरान प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं द्वारा पुरुष नसबंदी हेतु इच्छुक व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए रोस्टर के अनुसार सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित कर सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

नोडल अधिकारी आरसीएच डॉ एन के जैन ने बताया कि परिवारों के सर्वांगीण कल्याण को सुनिश्चित करने तथा मजबूत, संतुलित और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए पुरुषों की सार्थक और समान भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए पुरुषों को नसबंदी हेतु आगे आना चाहिए। पुरुष नसबंदी बिना टांका-बिना चीरा की प्रक्रिया है, जिसमें कम समय लगता है तथा रिकवरी जल्दी होती है जबकि महिला नसबंदी अपेक्षाकृत जटिल प्रक्रिया है तथा रिकवरी में समय लगता है। आज भी समाज में भ्रांतियां है, जिसके कारण महिला नसबंदी के सापेक्ष पुरुष नसबंदी केस की संख्या बहुत कम रहती है। पुरुषों को सार्थक एवं समान भागीदारी हेतु आगे आना चाहिए। इस पखवाड़े के दौरान इच्छुक लाभार्थियों को पुरुष नसबंदी की सेवाएं जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला ने बताया कि जनपद स्तर पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जा रहा है। पहला मोबिलाइजेशन चरण है, जो 21 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा तथा आशा, एएनएम, क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं चिकित्सकों द्वारा पुरुष नसबंदी सेवा अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
दिनांक 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक सेवा प्रदायगी चरण आयोजित होगा, जिसमें चिन्हित लाभार्थियों को पुरुष नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वर्तमान समय में शासन स्तर से पुरुष नसबंदी करने वाले लाभार्थी को रुपऐ 3000 की धनराशि प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *