Headlines

स्वामी विवेकानंद कन्या हाई स्कूल आवास विकास में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया रिपोर्ट:अनिल मौर्य

*झांसी। स्वामी विवेकानंद कन्या हाई स्कूल आवास विकास कालोनी में डाॅ. एम. आर. सक्सेना द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं डाॅ तुषार सक्सेना द्वारा दांतों एवं मुंह का परीक्षण तथा बीमारियो से कैसे बचा जाए की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 155 बच्चों का परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने बच्चो से कहा की जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी आपका भविष्य उज्वल होगा। आमंत्रित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । स्वास्थ परिक्षण कार्यक्रम आनन्द कुमार सक्सेना, चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा कोर झांसी के मुख्य आतिथ्य, डॉ. एम, आर, सक्सेना की अध्यक्षता, अरविन्द कुमार सक्सेना, मैनेजर स्वामी विवेकानन्द कन्या हाई स्कूल आवास विकास कालोनी, झांसी, अंबिका श्रीवास्तव, अशोक कुमार खरे, झांसी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनिल मौर्य, प्रतिमा सक्सेना प्रधानाचार्या, रजनी खरे, निशा प्रजापति, आयुषी खरे, सोनिया जोशी, नेहा वर्मा, खुशबू वर्मा, धनवंतरी आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा सक्सेना ने किया*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *