नई दिल्ली 25 मार्च। कांग्रेस को राशिद अल्वी ने जोर का झटका दिया है। उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हए चुनाव लड़ने से मना कर दिया है पार्टी ने उन्हें अमरोहा से प्रत्याशी बनाया है।
अमरोहा से बीजेपी ने कवर सिंह तंवर और बसपा ने दानिश अली को मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि राशिद पार्टी से नाराज चल रहे है।
आपको बता दे कि राशिद 199 से 2004 तक सांसद रहे। इसके अलावा राशिद अल्वी दो बार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं । पिछले महीने ही राहुल गांधी ने उन्हें यूपी का किला फतह करने के लिए बनाई गई छह समितियों में से मेनिफेस्टो समिति का मुखिया बनाया था ।
राहुल गांधी की बनाई इन समितियों में चुनाव समिति प्रचार अभियान समिति चुनाव रणनीति और योजना समिति समन्वय समिति घोषणा समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल है।