नई दिल्ली 31 दिसंबर। राज्यसभा में आज पेश होने वाले तीन तलाक बिल को हंगामे 2 दिन के लिए टाल दिया है । अब यह बिल 2 जनवरी 2019 को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। बिल से पहले राज्यसभा में हुए जबरदस्त हंगामे के बाद सभा को स्थगित कर दिया गया है । कांग्रेस समेत विपक्षी दल बिल को सिलेक्ट कमिटी के पास भेजने की मांग पर अड़े हैं
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि तीन तलाक बिल पर सरकार राजनीति कर रही है और राज्यसभा रबर स्टांप नहीं है। उन्होंने कहा कि हम बिल को पारित कराना चाहते हैं, लेकिन बिल को पहले सिलेक्ट कमिटी के पास भेजा जाए।
शर्मा ने कहा कि बिना जांचे परखे इस बिल को पास नहीं होना चाहिए। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुझाव पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं, लेकिन यह लोग बिल को लटकाए नहीं।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम बिल के खिलाफ हैं क्योंकि सरकार यह भी जबरदस्ती पारित कराना चाहती है।
राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेसमें इस बिल का विरोध नहीं किया था, लेकिन अब विरोध कर रही है। कांग्रेस ने बिल को सिलेक्ट कमिटी के पास भेजे जाने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया है।
