झांसी 26 दिसम्बरः यू तो ज्योतिष मे सभी की रूचि रहती है। ज्योतिष ऐसी विधा है, जिसे भारत मे जन्मा मना जाता है। हस्तरेखा मे बताया जाता है कि जिन लोगो के हाथ मे एक्स का निशान होता है, वो दुनिया के सबसे बलवान व्यक्ति होते हैं। इन्हे पराजित करना मुमकिन नहीं।
हथेली पर अक्षर x का मतलब-मिस्त्र के विद्वानों का मानना है कि सिंकदर की हथेलियों पर यह यूनिक निशान था जो दुनिया के बहुत कम लोगों की हथेलियों पर पाया जाता है.

एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया की कुल आबादी के केवल 3 % लोगों की हथेलियों पर ही ऐसा निशान पाया जाता है.
रिसर्च स्टडी-इस दावे की सच्चाई पता लगाने के लिए मास्को की एसटीआई यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च करवाया जिसमें हथेली पर बने अक्षर X और इससे उनके भाग्य के संबंध का पता लगाने की कोशिश की गई.
यूनिवर्सिटी ने करीब 20 लाख लोगों पर यह स्टडी कराई और डेटा इकठ्ठा किए. इस रिसर्च में यह निष्कर्ष निकाला गया कि जिन लोगों के हाथ पर यह क्रॉस का निशान था, वे या तो महान नेता थे या फिर समाज में काफी प्रभावशाली शख्सियतें. ऐसे लोगों का व्यक्तित्व करिश्माई होता है.
सिकंदर महान के अलावा दुनिया के कई और महान नेताओं के हाथ में भी यह निशान था. अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के हाथ पर भी यह निशान था.
अगर वर्तमान की बात करें तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाथ में भी क्रॉस का निशान है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस निशान वाले लोग कितने प्रभावशाली और भाग्यशाली होते हैं.
