हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कन्यादान महादान यज्ञ की निरंतरता के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए कारगिल पार्क स्थित चांदमारी हनुमानजी मंदिर प्रागंण में राष्ट्रीय हिन्दू जागृति मंच संगठन परिवार के सानिध्य में आठवां कन्यादान दो बिटिया लक्ष्मी,पूजा (परिवर्तित नाम) केवटसमाज,अहिरवार समाज की बिटिया की शादी में सहयोग करके कन्यादान महादान यज्ञ को सफल बनाया गया,यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। बेटी चाहे किसी की भी हो,वह भगवती देवी का ही स्वरूप होती है। ऐसी शक्तिस्वरूपाओं की सेवा का पुण्य लाभ करने का अवसर हिन्दू जागृति मंच भारत संगठन परिवार को आठवी बार प्राप्त हुआ। हिन्दू जागृति मंच संगठन परिवार के द्वारा कन्यादान में बिटिया को पलंग,कूलर,अलमारी,टीवी, सोफा,टेबल,बर्तन का सेट,सिलाई मशीन,प्रेस,ड्रेसिंग टेबल,सोने की लौंग,चांदी के बिछिया,11 साड़ी,कपड़े,मेकअप किट,ब्लैंकेट,बैड सीट,तकिया,चूड़ी सेट गिफ्ट आदि कन्यादान महादान यज्ञ में दान किया और ईश्वर से कन्या के सुखमय जीवन की प्रार्थना करते हुए सभी ने शुभ आशीष एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जागृति मंच की ओर से कन्यादान_महादान यज्ञ में अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता राजूरक्सा,संरक्षक पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री जी,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे,रा.सचिव दीपक गुप्ता,रा.महिला अध्यक्ष विनीता शुक्ला,राष्ट्रीय चेयरमैन संगीता गुप्ता,विधि प्रकोष्ठ रा.अध्यक्ष प्रीति संज्ञा,श्री रश्मि अनिल ठेकेदार “सभासद,प्रदेश उपाध्यक्ष राम श्री गुप्ता,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा साधना बाजपेई,जिला संरक्षक धर्माचार्य प्रकोष्ठ पंडित विजय तिवारी_चांदमारी हनुमान मंदिर पुजारी,दिनेश तिवारी,एम डी गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता,जिला सचिव महेश गुप्ता, एड.मनोज संज्ञा,महेश शिवहरे जी, इ.चंद्र प्रकाश गुप्ता, महिला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऊषा अवस्थी,उपाध्यक्ष सुनीता साहू,उपाध्यक्ष निशा दुबे,जिला महामंत्री सुनीता गुप्ता,जिला महामंत्री सुमन साहू,जिला सचिव किरण अग्रवाल,दीप्ति तिवारी,मनु शर्मा,प्रीति विरथरे,रश्मि बाजपेई,अर्चना त्रिपाठी,रीता सैन,आरती श्रीवास्तव,पूनम गुप्ता,सरोज साहू,ज्योति साहू,लक्ष्मी परीक्षा,रामदेवी साहू,अर्चना शर्मा,आदि उपस्थित रहे !! जागृति मंच के इस नेककार्य और सहयोग से कन्या की माता जी भाव विभोर हो उठी और उन्होंने जागृति मंच संस्था के सदस्यों एवम सहयोगियों को धन्यवाद किया,
जागृति मंच पद अधिकारीगण एवं सदस्यों ने *श्री नरेश गुप्ता राजू रक्सा को बुंदेलखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स चुनाव में ऐतिहास विजय प्राप्त होने के अवसर पर,
अंत में कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे सचिव दीपक गुप्ता,ने सभी सहयोगियों एवं वरिष्ठ समाजसेवीयों का आभार व्यक्त किया !!
*नरेश गुप्ता राजूरक्सा*
*अध्यक्ष- राष्ट्रीय हिंदू जाग्रति मंच*