हमारे जनपद के खिलाड़ी हमारी धरोहर- डाॅ० संदीप सरावगी

झाँसी के चार खिलाड़ियों ने स्टेट पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

हमारे जनपद के खिलाड़ी हमारी धरोहर- डाॅ० संदीप सरावगी

झाँसी। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश के आगरा जनपद में प्रादेशिक स्तर की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया यह पहला अवसर है जब झाँसी ने इस खेल में भाग लिया है। प्रतियोगिता में महजबीन खान, जाबिर खान, हिना खान और अभिषेक शुक्ला चारों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अर्जित कर जनपद के सम्मान को बढ़ाया है। खेलो इंडिया के तहत कानपुर के अभिषेक शुक्ला को यह दायित्व दिया गया कि वह झाँसी जनपद में पावरलिफ्टिंग को बढ़ावा देने का कार्य करें अभिषेक पावरलिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय व कुश्ती के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं साथ ही वे उत्तर प्रदेश में पावरलिफ्टिंग के रेफरी के रूप में भी कार्य करते हैं इन्हें इंडियन गेम्स डेवलपमेंट काउंसिल के डायरेक्टर का दायित्व भी दिया गया है। महजबीन खान एक्सिस बैंक में कार्यरत है उनके परिवार के कई लोग सेना में कार्यरत हैं इसी कारण उन्हें बचपन से ही खेल क्षेत्र में रुचि रही है साथ ही वे एथलेटिक्स में स्टेट चैंपियन भी हैं। जाबिर खान बताते हैं कि खेल में उनकी शुरू से ही रुचि रही है उनके परिजनों का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है। वहीं हिना खान जूडो की नेशनल खिलाड़ी हैं उनके परिजन भी सेना में कार्यरत हैं। पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले यह चारों खिलाड़ी आगामी फरवरी माह में गुजरात के सूरत में राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इन चारों खिलाड़ियों का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय आगमन हुआ जहां समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरवगी द्वारा शाल और बुके भेंट कर खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए चारों खिलाड़ियों ने उत्साह वर्धन के लिए समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा बुंदेलखंड अपार प्रतिभाओं का धनी है यहां खेल क्षेत्र में कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है हाल ही में उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आगरा में प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें झांसी की महजबीन खान, जाबिर खान, हिना खान और अभिषेक शुक्ला ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही की पहली बार झांसी ने प्रादेशिक स्तर पर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही चार गोल्ड मेडल अर्जित करना हम सबके लिए सम्मान की बात है। चारों खिलाड़ियों ने पूरे प्रदेश में खेल क्षेत्र में झांसी का नाम रोशन किया है। हम सबके लिए बड़े हर्ष का विषय है कि कि हमारे जनपद से चार खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि झाँसी के ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जनपद का नाम रोशन करेंगे। मैं चारों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। इस अवसर पर मीना मसीह, हाजरा रब, दिलीप नगरिया, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, पूजा रायकवार, ललित रायकवार, नीलू रायकवार, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, बिहारी लाल कुशवाहा, रामबरन सिंह, लोकेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *