राम शरण निगम जी,(पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं एल्डर्स कमिटी चेयरमैन,झाँसी बार एसोसिएशन)का स्वर्गवास

हमारे परम आदरणीय पूजनीय पिताजी राम शरण निगम जी,(पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं एल्डर्स कमिटी चेयरमैन,झाँसी बार एसोसिएशन)का स्वर्गवास दिनांक 04-05-2025 को नागपुर(महाराष्ट्र) में हो गया है ।

अतः दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति हेतु आप से अनुरोध है कि श्रद्धांजलि सभा में सम्मलित् होकर हमें कृतार्थ करें ।

कार्यक्रम समय : शुक्रवार दिनांक 28-05-2025 को सायं 5 बजे से 6 बजे तक

कार्यक्रम स्थल : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन(IMA Hall),सर्किट हाउस के समीप,सिविल लाइंस, झाँसी (उत्तर प्रदेश)

विनीत
अमिताभ निगम
एवं समस्त निगम परिवार

निवास : 768, सिविल लाइंस,मनु विहार, झांसी (उत्तर प्रदेश)

संपर्क : 8767230298 / 9604244399

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *