हमारे परम आदरणीय पूजनीय पिताजी राम शरण निगम जी,(पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं एल्डर्स कमिटी चेयरमैन,झाँसी बार एसोसिएशन)का स्वर्गवास दिनांक 04-05-2025 को नागपुर(महाराष्ट्र) में हो गया है ।
अतः दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति हेतु आप से अनुरोध है कि श्रद्धांजलि सभा में सम्मलित् होकर हमें कृतार्थ करें ।
कार्यक्रम समय : शुक्रवार दिनांक 28-05-2025 को सायं 5 बजे से 6 बजे तक
कार्यक्रम स्थल : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन(IMA Hall),सर्किट हाउस के समीप,सिविल लाइंस, झाँसी (उत्तर प्रदेश)
विनीत
अमिताभ निगम
एवं समस्त निगम परिवार
निवास : 768, सिविल लाइंस,मनु विहार, झांसी (उत्तर प्रदेश)
संपर्क : 8767230298 / 9604244399