हमीरपुर 9 जून ।जनपद के कुरारा ब्लाक के ग्राम सिवनी में 10 वर्षीय बालिका के हत्या और दुष्कर्म के मामले की घटना सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
प्रदीप जैन ने पुलिस अधिकारियों से भी बात की और इस घटना के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा ब्लाक के ग्राम सिवनी में 10 वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई । इस वीभत्स घटना से पीड़ित परिवार से मिलने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन “आदित्य” सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे और प्रदेश के बदतर हालात पर चिंता जताते हुए हर संभव मदद करने आश्वासन दिलाया ।
प्रदीप जैन ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हमारे सामाजिक परवेश को दूषित करती हैं और घृणित मानसिकता वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।