कौशाम्बी – संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत , मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी , नायब तहसीलदार विनय सिंह भी मौके पर पहुंचे , कड़ा धाम थाना इलाके के हुजरा गांव का मामला.
हमीरपुर – बधाई कार्यक्रम के दौरान किन्नरों के दो गुटों में हुई भिड़ंत,फर्जी किन्नर बनकर पेशगी मांगने का विरोध करने पर हमला,आरोपियों पर गहने सहित नगदी से भरा बैग छीनने का आरोप,दोनों पक्षों ने थाने में सौंपी तहरीर,मझगवां थाना क्षेत्र के जराखर इलाके का मामला.
बरेली- जानलेवा हमले में दोषी पिता-पुत्र को 10 साल की सजा, दोनों पक्षों के बीच मे चल रहा था प्रॉपर्टी का विवाद, 19 दिसम्बर 2018 को हुई थी घटना, पिता-पुत्र ने पीड़ित पर चाकू से किया था जानलेवा हमला , 10 साल की सजा के साथ 10-10 हजार का जुर्माना भी लगा, मीरगंज थाना के कस्बे के टायर एजेंसी के पास की घटना .
बदायूं – हल्का लेखपाल और ग्रामप्रधान पति पर आरोप,गौवंशों का गेहूं और भूसा बेचने का आरोप ,‘90 बीघा में 300 कुंतल गेहूं का किया विक्रय’,400 कुंतल भूसा किया विक्रय- ग्रामीण,गेहूं-भूसा चोरी-छिपे बेचने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,ग्रामीणों ने तहसीलदार सहसवान को शिकायती पत्र दिया,सहसवान के ग्राम इब्राहीमपुर गढ़ी का मामला.