बुंदेलखंड राज मांग को लेकर जुलूस यात्रा निकाली गई
झांसी । पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन के अंतर्गत आज बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल के नेतृत्व में बुंदेलखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने शहर क्षेत्र झांसी में मशाल यात्रा निकाल कर निकाल कर जनता से बुंदेलखंड राज्य के लिए समर्थन मांगा और सरकार से भी मांग की कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण जल्दी से जल्दी किया जाए । जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की जय जय बुंदेलखंड के नारों में जनता ने भी सहयोग किया।
जुलूस के प्रारंभ होने से पहले सभा की गई, जिसे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बिना पृथक बुंदेलखंड राज्य के बुंदेलखंड का विकास नहीं होगा। हमें बीडा नहीं चाहिए , हमें अलग राज्य चाहिए। हमें कभी डिफेंस कोरिडोर के नाम पर तो कभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नाम पर बरगलाया जा रहा है। हमारा खनिज लगातार लूटा जा रहा है। बिना अलग राज्य बने बुंदेलखंड का विकास संभव नहीं है। हमारी सरकार से मांग है कि हमारा बुंदेलखंड राज्य बना दो। विकास अपने आप हो जायेगा।
मशाल यात्रा शहर के प्रसिद्ध पंचकुइयाँ मंदिर से शुरू होकर सिंधी तिराहा होते हुए रानीमहल पहुंचा, मिनर्वा से कोतवाली होते हुए वापस पंचकुइया मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय जय बुंदेलखंड के जोरदार नारे लगाए। जनता ने भी जुलूस यात्रा का स्वागत किया।
जुलूस में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी, युवा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद प्रताप सिंह एड. , दलित सेना के अध्यक्ष देवेंद्र अहिरवार, किसान सेना के अध्यक्ष सुनील पुरोहित, अनवार खान, अर्जुन सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, अफसर अली, दुर्गा प्रसाद रायकवार, शंकर तिवारी, दीपक रायकवार, श्रीमती मुन्नी अहिरवार, अजय पटेरिया, शिवम हरी, श्रीमती त्रिवेणी देवी, श्रीमती कलावती, पूनम कुमारी, कौशल्या देवी , हेमलता, मालती देवी, आदि उपस्थित रहे।