इटावा। तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य है कि तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों व इसके सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियां के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
डिप्टी सीएमओ व तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि “हमें भोजन की जरूरत है न कि तंबाकू” की थीम पर इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पर इस दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान, गोष्ठी, रैली का आयोजन होगा।
# रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा