हरियाली तीज का कार्यक्रम भारतीय सभ्यता एवं बुंदेलखंडी सभ्यता का समावेश कर संस्कारों को जोड़कर मनाया

झांसी। आज ब्रह्मधारा सर्व ब्राह्मण महासभा के द्वारा स्थानीय होटल में श्रीमती आकांक्षा रिछारिया एवं रचना उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती संध्या पांडे के विशिष्ट अतिथि में 200 से अधिक की संख्या में महिलाओं द्वारा एकत्र होकर हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम एवं भारतीय सभ्यता एवं बुंदेलखंडी सभ्यता का समावेश कर संस्कारों को जोड़कर मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम में कबीर के दोहे और और राम चरित मानस चौपाई का सामूहिक रूप से सस्वर गायन किया गया ।
महिलाओं के द्वारा सामूहिक सावन के गीतों पर नृत्य किया गया । रश्मि वाजपेयी द्वारा स्वरचित कविता का पाठ भी किया गया । रिमझिम सावन का गीत भी कथक की शैली में प्रदर्शन किया गया । प्रतिमा रावत और कविता ने बुंदेलखंडी सावन गीत प्रस्तुत किए ।
ममता पचौरी सीमा दूबे रीता मिश्रा सुधा ओझा के समूह द्वार केवट प्रसंग का अत्यंत मार्मिक मंचन किया जिसमें सभी की आँखें भर आई ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता मिश्रा मुक्ता शर्मा ने किया कार्यक्रम में श्रीमती शांति शर्मा सुनीता शर्मा पुष्पा दूबे सीमा दूबे गार्गी उपाध्याय रंजना शर्मा स्नेहलता शर्मा अरुणा बिलगइयाँ मंजु मिश्रा मीनू मिश्रा नीरू पांडेय मालती शर्मा रजनी समाधिया रंजना शर्मा संगीता त्रिपाठी सीमा शुक्ला वर्षा बुधौलिया रश्मि पटेरिया पल्लवी सहारिया प्रीति नेवालकर वंदना चतुर्वेदी रश्मि सुडेले आदि उपस्थित रहीं ।
अंत में सभी पधारी हुई महिलाओं का आभार श्रीमती ममता पचौरी ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *